रेलवे क्रांसिंग पार कर पढ़ने जाने से बच्चों को मिलेगी मुक्ति
गांधीनगर में ही बनने जा रहा स्कूल-भवन निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन, बच्चों की सुरक्षा के लिए फैंसिंग भी होगी
उज्जैन। मक्सी रोड़-देवास रोड़ बायपास पर विक्रमनगर के समीप बने ब्रिज के समीप स्थित गांधीनगर के बच्चों को जल्द ही रेलवे क्रांसिंग पार कर पढ़ने जाने से छुटकारा मिलेगा। वार्ड 52 के क्षेत्रीय पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ के प्रयासों से यहां स्कूल भवन का निर्माण होने जा रहा है जिसका भूमिपूजन शनिवार को हुआ।
नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ के अनुसार वार्ड 52 स्थित गांधीनगर का इलाका काफी पिछड़ा हुआ है, यहां अधिकतर अनुसूचित जाति जनजाति के लोग निवास करते हैं। यहां स्कूल भवन की आवश्यकता थी। रेलवे क्रासिंग पार कर बच्चों को पढ़ने जाना पड़ता था। गांधीनगर में शासकीय प्राथमिक विद्यालय के नवीन भवन का निर्माण होगा और तार फैंसिंग होगी। वशिष्ठ ने बताया कि 15 लाख की लागत से स्कूल भवन बनेगा साथ ही करीब 10 लाख से फैंसिंग और गेट का निर्माण होगा। साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने रहवासियों के समक्ष घोषणा की कि जल्द ही आंगनवाड़ी और सामुदायिक भवन का काम शुरू करेंगे। आपने कहा कि आदर्श वार्ड की परिकल्पना को साकार करते हुए क्षेत्र का विकास करेंगे। इस अवसर पर जगदीश मालवीय, जगदीश प्रजापत, राजेश मालवीय, शिक्षक अर्जुन सिंदल, राजेश मालवीय, कैलाश, अंतर सिंह, मुकेश हाड़ी, आकाश चैहान, संजय मालवीय, राहुल पंवार, अनोखीलाल आदि मौजूद रहे।