top header advertisement
Home - उज्जैन << निर्माण नगर में लगेंगे ब्लाॅक, रहवासियों ने किया भूमिपूजन

निर्माण नगर में लगेंगे ब्लाॅक, रहवासियों ने किया भूमिपूजन



उज्जैन। वार्ड क्रमांक 52 स्थित निर्माण नगर में प्री कॉस्ट ब्लॉक के निर्माण कार्य का भूमिपूजन नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद राजेन्द्र वशिष्ठ के नेतृत्व में क्षेत्रीय रहवासियों ने किया। 
राजेन्द्र वशिष्ठ के अनुसार वार्ड परिक्रमा के अंतर्गत वार्ड में निर्माण कार्य की शुरुआत हुई है। रहवासियों की शिकायत थी कि सड़क बनने से रोड़ ऊंचा हो गया था, ब्लॉक लगाने से व्यवस्थित हो जाएगा साथ ही सफाई में भी सुविधा होगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से मदनगोपाल शर्मा, नरेंद्र कुमार गर्ग, जितेंद्र गोयल, स्वदेश शर्मा, एमके गर्ग सहित रहवासी मौजूद रहे। रहवासियो ने कहा वशिष्ठजी के नेतृत्व के यह वार्ड शहर के लिए आदर्श वार्ड बनकर निखर रहा है, यह शहर के अन्य वार्डो में माॅडल के रूप में नजर आएगा। 

Leave a reply