top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री महावीर तपोभूमि उज्जैन में तपोभूमि का 14 वाँ स्थापना दिवस समारोह एवं प्रज्ञायु सेवालय का विविध योजनाओं के साथ भव्य शुभारम्भ होगा

श्री महावीर तपोभूमि उज्जैन में तपोभूमि का 14 वाँ स्थापना दिवस समारोह एवं प्रज्ञायु सेवालय का विविध योजनाओं के साथ भव्य शुभारम्भ होगा


उज्जैन।।तपोभूमि प्रणेता व्याख्यान वाचस्पति मुनि श्री प्रज्ञासागर जी मुनिराज की प्रेरणा से श्री महावीर तपोभूमि उज्जैन में तपोभूमि का 14 वाँ स्थापना दिवस समारोह एवं प्रज्ञायु सेवालय का विविध योजनाओं के साथ भव्य शुभारम्भ होगा
    17 नवम्बर 2019 दिन रविवार को महोत्सव के महापात्र वात्सल्य भोज प्रदाता-श्री आनंद दीपा पाटनी इंदौर,महायज्ञनायक-जयेश सरिता जैन इन्दौर,सौधर्म इन्द्र-संजय ज्योति सौरभ बड़जात्या इंदौर
 
       जानकारी देते हुए ट्रस्ट के सह सचिव डॉक्टर सचिन कासलीवाल ने बताया कि श्री महावीर तपोभूमि में कार्यक्रम प्रात 8:00 बजे-विधिनायक मूर्ति विराजमान
प्रात 8:10 बजे से भगवान के चरणों एवं मूर्ति का अभिषेक यज्ञ नायक,सौधर्म इन्द्र और वात्सल्य भोज पुण्यार्जक परिवार के साथ अन्य13 इन्द्रों के द्वारा। (14-14 कलशों से)
प्रात 8:30 बजे शांतिधारा (बोली द्वारा पुण्यार्जक का चयन)
प्रात 8:45 बजे 14 थालियों में 14 14 दीप रखकर महाआरती (प्रज्ञा पुष्प मंच) की बच्चियों द्वारा प्रात 9:00 बजे 14 छत्रों का समर्पण (प्रज्ञा बाल मंच) के बच्चों के द्वारा प्रात 9:15 बजे  14 थालों में भरकर अर्चना फल समर्पण(प्रज्ञा कला मंच)की महिलाओं द्वारा प्रात 9:30 बजे भगवान महावीर स्वामी की महापूजा सौधर्म इन्द्र परिवार और 13 इन्द्रों द्वारा ,प्रात 10:00 बजे डॉक्टरों एवं समाजजन की उपस्थिति में प्रज्ञायु सेवालय का शुभारम्भ प्रातः -10:30 बजे से वात्सल्य भोज इसी के साथ कार्यक्रम समाप्त स्थापना समारोह में इस तरह करें पुण्यार्जन धर्मावलंबी कार्यक्रम में भाग
14 बच्चों द्वारा 14 छत्र चढ़ाएं जाएंगे।14 बच्चियों द्वारा 14 थालियों में 14-14दीप सजाकर आरती की जाएगी।14 महिलाओं द्वारा 14 थालियों से महापूजा फल समर्पित किये जायेंगे 14 पुरुषों द्वारा (सौधर्म इन्द्र+13 इन्द्र) 14-14कलशों से भगवान के चरणों का अभिषेक किया जायेगा।
 14 जोड़ों द्वारा (सौधर्म इन्द्र+13 इन्द्र) इन्द्र बनकर भगवान महावीर स्वामी की पूजा की जाएगी व शांतिधारा की जावेगी  श्री महावीर तपोभूमि ट्रस्ट एवं प्रबंध समिति तपोभूमि ने सभी धर्मावलंबी लोगों से आग्रह किया कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग पहुंचे ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल मोदी सचिव दिनेश जैन सुपर फार्मा उपाध्यक्ष विमल जैन पाटनी कोषाध्यक्ष इंदर मल जैन सर कोषाध्यक्ष अतुल चौहान ने किया
 
महामस्तकाभिषेक पुण्यार्जक.जयेश जैन इंदौर प्रमुखपात्र.हेमन्त सेठी इंदौर.पवन जैन इंदौर जिनवाणी.शिखर चंद जैन पँथपिपलई.अशोक जैन चायवालें,अतुल जी सोगानी,धर्मचंद जी पाटनी, स्व सुगंध चंद जी सेठी, वीरसेन जी परिवार, उज्जैन
 
महापूजा.संजय सौरभ बड़जात्या प्रमुख पात्र .सुनील जैन ट्रांसपोर्ट.सागर जैन.विमल चंद जी जैन,हेमन्त गंगवाल.अनिल बुखारिया.दिनेश लवीश सुपर फार्मा.गिरीश बिलाला.रमेश जैन एकता. स्व. सुगंध चंद जी सेठी परिवार, वीरसेन जी परिवार, संजय जी जैन बालमुकंद,ओम अंजू जैन, संजय कासलीवाल ,विकास सेठी, सौरभ कासलीवाल, आदि होंगे तथा प्रज्ञा कला मंच एवं प्रज्ञा पुष्प मंच व प्रज्ञा बाल मंच के संपूर्ण लोग सभी कार्यक्रमों में अपनी-अपनी शिरकत करेंगे

Leave a reply