बाल मेले में कर्बला एवं कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर आए अतिथियों का सम्मान किया
उज्जैन। पंडित जवाहरलाल नेहरू की 130वीं जयंती पर संस्कार पब्लिक स्कूल, नागझिरी पर बाल मेले का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ कर्बला की यात्रा कर आए अकील और जैनब नागपुरवाला तथा कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर आए कमल-साधना जवेरी ने किया। इस अवसर पर अतिथियों ने बाल दिवस के कार्ड का लोकार्पण भी किया। दोनों अतिथियों का कर्बला और कैलाश मानसरोवर की यात्रा से लौटने पर अभिनंदन भी किया गया। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य सुनिता पाटिल, शुभा श्रीमाल, अर्शिया खान, एलविना दास, मधुबाला जैन एवं अर्पणा गौड़ ने किया। विद्यालय में आयोजित मेले में रियायती दर पर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने मिलकर व्यंजनों तथा खेल के स्टॉल लगाए। क्षेत्र के रहवासियों ने भी मेले का आनंद लिया।