top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हुई उज्जैन की प्रतिभाएं

प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हुई उज्जैन की प्रतिभाएं


 

उज्जैन। इंदौर देवास चैप्टर के विद्यार्थियों के उत्कृष्ट परिणाम आने पर 14 नवंबर बाल दिवस पर ’प्रतिभा सम्मान समारोह’ तथा कम्युनिकेशन एंड सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग का आयोजन इंदौर में हुआ जिसमें उज्जैन के छात्र-छात्राओं का भी अभिनंदन हुआ। 

चेयरमैन सी एम ए अनिरुद्ध गुप्ता ने बताया कि इस बार इंदौर देवास चैप्टर के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट परिणाम रहा जिसमे 2 आल इंडिया रैंक आयी। 13वां स्थान लेकर निपुन माहेश्वरी तथा 17 वां स्थान लेकर श्रुति सिंगी ने गौरवांवित किया है। इस बार सीएमए फाउंडेशन में 73.33 प्रतिशत, सीएमए इंटरमीडिएट में 28.46 प्रतिशत और सीएमए फायनल में 20.75 प्रतिशत रिजल्ट्स रहा जो कि इंस्टिट्यूट के लिए गर्व का विषय है। इसी खुशी में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमें फाउंडेशन, इंटरमीडिएट एवं फाइनल पहले 3 हाईटेस्ट स्कोरेर को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र भेट किये एवं सभी सफल 61 विद्यार्थियों का सम्मान हुआ। अनिरुद्ध गुप्ता ने बताया कि ज्यादा हर्ष इस बात का है कि चैप्टर पर ही कॉससेस बिना कोई अतिरिक्त शुल्क के संचालित होती है जिससे विद्यार्थियों को प्राइवेट कोचिंग क्लास और अतिरिक्त फीस नहीं देना पड़ती है। प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि संत शरन मंत्री कमिशनर ऑफ इनकम टैक्स-अपील एवं अतिथि आरती माहेश्वरी फिट इंडिया अम्बेसडर ने उपस्थित होकर सभी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही अतिथि वक्ता शीतल वर्मा तथा लियोनार्ड ब्राउन ने छात्रों को कम्युनिकेशन स्किल तथा व्यक्तित्व विकास पर 2 सेशन लिए और सफल होने में व्यक्तित्व निर्माण की अहम भूमिका पर विशेष जानकारी दी। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया और पर्सनालिटी डेवलपमेंट के 12 सी से रूबरू करवाया। अतिथि आरती माहेश्वरी ने कहा सफलता के साथ आंतरिक खुशी और फिटनेस पर भी जोर दे। आभार अनिरुद्ध गुप्ता ने माना। कार्यक्रम पर्सनालिटी डेवलपमेंट के इन प्रोग्राम्स का विद्यार्थी जीवन मे महत्व के साथ संपन्न हुआ।

Leave a reply