top header advertisement
Home - उज्जैन << अरजानी शाह दुल्हा पर मनाया उर्स

अरजानी शाह दुल्हा पर मनाया उर्स



चादर चढ़ाकर मांगी अमन चैन की दुआ, लंगर ए आम का हुआ आयोजन
उज्जैन। कमरी मार्ग स्थित हजरत अब्दुल करीम चिश्ती समरकंदी (रेह.) उर्फ अरजानी शाह दुल्हा पर 780वां उर्स मनाया गया। 
अध्यक्ष तारीक चौधरी की सदारत में बरोज जुम्मा पर आयोजित उर्स मुबारक पर अस्ताने में चादर चढ़ाई तथा अमन चैन की दुआ मांगी। इस अवसर पर शाकिर भाई खालवाले, सैयद मकसूद अली एडवोकेट, हाजी नूर फलक भैय्यू भाई, मुमताज  चौधरी, गबु बाबा, आकिब कुरैशी, असलम खान आदि उपस्थित थे। अतिथियों को सम्मान साफा बांधकर किया तथा शाम 6 बजे लंगर-ए- आम का आयोजन हुआ। 

Leave a reply