top header advertisement
Home - उज्जैन << अभी शिक्षा के लिए मदद, फिर उपलब्ध करवाएंगे रोजगार

अभी शिक्षा के लिए मदद, फिर उपलब्ध करवाएंगे रोजगार



छात्रवृत्ति वितरण समारोह में बोले स्टेट हेड कपिल प्रसाद
उज्जैन। शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभाओं की मदद करने के साथ ही आगामी समय में हमारे ऐसे प्रयास रहेंगे जिससे कि हम अधिक से अधिक जरूरतमंदों को उच्च शिक्षा और रोजगार उपलब्ध करवा सके।
यह बात श्रीराम ट्रांसपोर्ट फायनेंस कंपनी लिमिटेड के रीजनल ऑफिस नानाखेड़ा पर आयोजित छात्रवृत्ति वितरण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित श्रीराम फायनेंस कंपनी के स्टेट हेड कपिल देव प्रसाद ने कही। कंपनी के रीजनल लीगल हेड नीरज नामदेव ने बताया कि कंपनी के द्वारा पूरे भारतवर्ष में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में पहुँचाई जा रही मदद के तहत ही नानाखेड़ा स्थित कार्यालय पर भी ट्रांसपोर्ट वाहन चालकों के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल ट्रांजैक्शन को अपनाते हुए प्रतिभाशाली विद्यार्थियों कार्यक्रम के दौरान प्रमाण पत्र का वितरण किया गया है, जबकि छात्रवृत्ति की राशि विद्यार्थियों के खाते में एनईएफटी के तहत डाली जाएगी। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। जिसमें सभी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई। कार्यक्रम में कंपनी के अधिकारी दीपक बाउसकर, अभिषेक कावरे, शाखा प्रबंधक संजय पटेल, संजय सोनी, डीलमराज पांडे के साथ ही अभिभावक व पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a reply