top header advertisement
Home - उज्जैन << बाल भवन में हुई प्रतियोगिताएं, बाल दिवस सप्ताह का आयोजन

बाल भवन में हुई प्रतियोगिताएं, बाल दिवस सप्ताह का आयोजन


 

उज्जैन। बाल दिवस के उपलक्ष्य में संभागीय बाल भवन में बाल दिवस सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित बालगृह, बालिका गृह एवं शासकीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बाल दिवस सप्ताह के दौरान नृत्य, संगीत, चित्रकला, रंगोली एवं विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बाल भवन में किया गया।

14 नवंबर को विक्रम कीर्ति मंदिर परिसर में बाल दिवस का समापन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला कायक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग गौतम, एवं जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी अहमद सिद्दकी मौजूद रहे। बाल भवन में पूर्व में मानसून मैजिक 2019, दीपोत्सव पर्व 2019 एवं बाल दिवस समारोह में संपादित प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी बाल भवन द्वारा दी गई। 

Leave a reply