लता मंगेशकर के लिए हुआ महामृत्युंजय जाप
उज्जैन। मशहूर पाश्र्व गायिका भारत रत्न लता मंगेशकर की लंबी उम्र एवं शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए उज्जैन के आगर रोड़ स्थित रामरामेश्वर महादेव मंदिर पर संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ के नगर सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव द्वारा महामृत्युंजय मंत्र का जाप करवाया गया।
मंगेश श्रीवास्तव के अनुसार सांस लेने में तकलीफ के चलते सोमवार सुबह लता मंगेशकर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिनके कंठ में मां सरस्वती विराजमान हैं ऐसी सुर ताज की गायिका लता मंगेशकर की लंबी आयु के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप करवाया साथ ही बाबा महाकालेश्वर से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की। महामृत्युंजय जाप पं. सतीश शर्मा के आचार्यत्व में करवाया गया।