सप्तरंगी ध्वज फहराकर हुआ सहकारी सप्ताह का शुभारंभ
उज्जैन। इस प्रतिस्पर्धा के युग में सहकारिता के क्षेत्र में नवीन उद्देश्यों की सहकारी समितियों का गठन किया जा सकता है जिससे सहकारिता के माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। सहकारिता के माध्यम से प्रत्येक क्षेत्र जिसमें काॅलोनी में रहने वालों के लिए रहवासी समिति, परिवहन समिति, गृह उपयोग हेतु समिति, पोशाख निर्माण एवं साख सहकारी समितियों आदि का गठन किया जा सकता है। इसमें पंजीयन के तीन वर्ष पश्चात शासन द्वारा 10 लाख तक की अंश पूंजी उपलब्ध करवाई जाती है जो तीन वर्ष पश्चात केवल मूल राशि समान 10 किस्तों में लौटाना होगी।
उक्त बात 66वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर उपायुक्त सहकारिता ओपी गुप्ता ने कही। जिला संघ में गुप्ता द्वारा सहकारिता के सप्तरंगी ध्वज फहराकर सहकारी सप्ताह का शुभारंभ किया गया। प्रारंभ में कार्यक्रम मनाने की रूपरेखा जिला संघ के पूर्व सीईओ जगदीशप्रसाद बैरागी ने बताते हुए कहा कि कार्यक्रम में पिछले वर्ष हमने क्या काम किये है तथा आगामी वर्ष में हम किन योजना पर कार्य करते हुए सहकारिता के विकास के लिए कार्य करेंगे। कार्यक्रम की रूपरेखा शिवकुमार गेहलोत ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर संतोष सांकलिया, सुरेन्द्र मालवीय, राजुरकर, एमके गुप्ता, लक्ष्मणसिंह काका, दिनदयाल शर्मा, प्रहलादसिंह, अनवर भाई, मोहनलाल शर्मा, अशोक चैहान, देवदत्त बवे्र, राजेश तोमर, सुभाष जोशी, ओमप्रकाश कुमावत, सुमेरसिंह सोलंकी, कैलाश नायक, जगदीश कुमावत, योगेन्द्र वर्मा, इकरार, इंदरसिंह आदि उपस्थित थे। संचालन एवं आभार जिला संघ के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिलीप असरानी ने माना।