top header advertisement
Home - उज्जैन << ड्रायवरो के बच्चे भी करे उत्कृष्ट प्रदर्शन इसलिए होगा छात्रवृत्ती का वितरण

ड्रायवरो के बच्चे भी करे उत्कृष्ट प्रदर्शन इसलिए होगा छात्रवृत्ती का वितरण



उज्जैन। ट्रांसपोर्ट वाहन चालकों व उनसे संबंधित व्यक्तियों के परिवारों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में मदद करने की दृष्टि से एक समारोह के दौरान 15 नवंबर शुक्रवार को छात्रवृत्ति प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जाएगी।
दीपक विजय बाउस्कर ने बताया कि श्रीराम ट्रांसपोर्ट रीजनल ऑफिस नानाखेड़ा पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 15 नवंबर 2019 को ट्रांसपोर्ट वाहन चालकों के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में मदद पहुचाने की दृष्टि से छात्रवृत्ति का वितरण किया जाएगा। बाउस्कर ने बताया कि इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्रीराम फायनेंस कंपनी के स्टेट हेड कपिलदेव प्रसाद, क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक कुमार होंगे। आपने बताया कि श्रीराम ट्रांसपोर्ट कंपनी के द्वारा पूरे भारतवर्ष में इस योजना के तहत प्रतिभावानों को शिक्षा के क्षेत्र में मदद पहुचाई जा रही है। जिसके तहत वर्ष 2019 में ही अब तक पूरे भारत में 50,000 से अधिक प्रतिभावान लाभान्वित हो चुके हैं। प्रतिभावानों के चयन के साथ ही नीरज नामदेव, अभिषेक कावरे, संजय पटेल, संजय सोनी, डीलमराज पांडे कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को सम्भालने के साथ ही इसे सफल बनाने में जुटे हुए है।
इंजीनियरिंग, आईटीआई और ग्रेजुएशन के लिए भी जल्द शुरू होगी योजना
श्रीराम ट्रांसपोर्ट कंपनी के नीरज नामदेव ने बताया कि आगामी समय में ट्रांसपोर्ट वाहन चालकों के बच्चों को उन्नत शिक्षा प्रदान करने के लिए इंजीनियरिंग के लिए 35000, आईटीआई और ग्रेजुएशन के लिए 15000 वार्षिक छात्रवृत्ति देने की योजना भी तैयार की जा रही है।

Leave a reply