top header advertisement
Home - उज्जैन << केयर ग्रुप बना कर लिया मधुमेह मुक्त उज्जैन बनाने का संकल्प

केयर ग्रुप बना कर लिया मधुमेह मुक्त उज्जैन बनाने का संकल्प



120 लोगों की निःशुल्क मधुमेह जांच, कई लोग ऐसे जिन्हें मधुमेह का आभास ही नही
उज्जैन। विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर उज्जैन के जागरूक लोगों ने डायबिटीज केयर ग्रुप का गठन किया। 50 लोगों ने मिलकर इस ग्रुप की शुरुआत कराई और उज्जैन को मधुमेह मुक्त व जागरूक बनाने का संकल्प लिया। जीवनदीप डायबिटीज केयर ग्रुप के नाम से बने इस ग्रुप के द्वारा क्षीरसागर पानी की टंकी के नीचे निःशुल्क मधुमेह जांच व ब्लड प्रेशर जांच शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें 120 लोगों की मधुमेह जांच परीक्षण निःशुल्क किया गया और चिकित्सकों द्वारा उन्हें मधुमेह के प्रति जागरूक बनाया।
मधुमेह दिवस पर जीवनदीप सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा जीवनदीप डायबिटीक केयर ग्रुप के गठन का शुभारंभ विधायक पारसचंद्र जैन, पूर्व विधायक बटुकशंकर जोशी, सत्यनारायण पंवार, पार्षद आरती जीवन गुरु, सेवाभावी डॉ, सोनाली अग्रवाल (कार्डियोलॉजिस्ट), डॉ. दिलीप सेलवाडिया, डॉ नीलम सेलवाडिया, डॉ. कासलीवाल, डॉ हुसैन फ्रीगंजवाला, योगाचार्य पंकज शर्मा के आतिथ्य एवं जीवनदीप परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में करीब 120 लोगों की खाली पेट शुगर की जांच पूजा लेब फ्रीगंज के सौजन्य से निःशुल्क की गई। ग्रुप के गठन के अवसर पर 7 आर्थिक दृष्टि से कमजोर डायबिटीक पेशेंट को जैन सोशल ग्रुप मेंन द्वारा सदस्य बनाने हेतु जीवनदीप ग्रुप को राशि दी गई। गुप्तनाम द्वारा भी 3 सदस्य बनाने की सहमति दी गयी। मधुमेह मुक्त हो हमारा उज्जैन’ की जीवनदीप ग्रुप द्वारा ग्रुप के सदस्यों को शपथ दिलवाई गयी। आगामी दिनों में जीवनदीप डायबिटीक ग्रुप द्वारा मधुमेह खोजो अभियान की शुरुआत की जावेगी। संचालन विक्रांत जैन ने किया एवं आभार मनोज कोठारी ने माना। 

Leave a reply