‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कुमारिया ने छात्राओं को शपथ दिलाई
उज्जैन | बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम के अन्तर्गत बृहस्पति भवन परिसर में कलेक्टर श्री शशांक मिश्र की उपस्थिति में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया ने छात्राओं को शपथ दिलाई। कार्यक्रम जिला महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित किया गया था। शपथ के पूर्व हस्ताक्षर अभियान के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर आदि ने अपने-अपने हस्ताक्षर किये। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री एमए सिद्धिकी ने अतिथियों को बैज लगाकर सम्मानित किया। इसी प्रकार के कार्यक्रम जिले की समस्त नगरीय निकायों में आयोजित कर मुख्य नगर पालिका अधिकारियों एवं जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में सरपंचों के द्वारा शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया ने उपस्थित छात्राओं आदि को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की शपथ दिलाई कि “मैं शपथ लेता/लेती हूं कि बालिका के जन्म पर ईश्वर का धन्यवाद देते हुए उसे पढ़ाते हुए बालिका के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करूंगा/करूंगी। मैं ऐसे किसी भी रिति-रिवाज का पालन नहीं करूंगा/करूंगी जो कि बालिका को परिवार में बोझ की तरह माना जाता हो। मैं अपने परिवार की सभी बालिकाओं को शिक्षा का समान अवसर दूंगा/दूंगी, जिससे वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होकर सुखी एवं स्वाभिमानी जीवन जी सके। मैं बालिका के साथ किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार का विरोध करते हुए बालिका सुरक्षा के लिये सदैव अवसर उपलब्ध कराऊंगा/कराऊंगी।” इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री नीलेश पारिख, महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी सुश्री अध्वर्यू आदि उपस्थित थे।