कार्तिक पूर्णिमा पर मनाया गुरूदेव का प्राकट्य उत्सव
उज्जैन। प्रभु प्रेमी संघ परिवार के सदस्यों ने कार्तिक पूर्णिमा के पावन दिवस पर पूज्य गुरुदेव का प्राकट्य उत्सव मनाया।
संस्था के अध्यक्ष अजय पांडे के अनुसार सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलित कर पूज्य गुरुदेव का पादुका पूजन किया गया फिर सत्संग का आयोजन हुआ। सत्संग में गायत्री मंत्र, महाम्रत्युजंय मंत्र, ऊं का जाप, हनुमान चालीसा का पाठ, फिर भजन संध्या, अन्नकुट प्रसादी, अंत में आरती कर सभी सदस्यों ने भोजन प्रसादी ग्रहण करी। प्रभु प्रेमी संघ ने पोलिथिन का विरोध कर सभी उपस्थित सदस्यों को कपड़े की थैली भी वितरीत की।