top header advertisement
Home - उज्जैन << अरजानी शाह दुल्हा पर 780 वाँ उर्स 15 नवंबर को

अरजानी शाह दुल्हा पर 780 वाँ उर्स 15 नवंबर को



उज्जैन। हजरत अब्दुल करीम चिश्ती समरकंदी (रेह.) उर्फ अरजानी शाह दुल्हा कमरी मार्ग पर हर साल की तरह इस साल भी उर्स मुबारक मनाया जाएगा।
अध्यक्ष तारीक चैधरी की सदारत में 15 नवंबर बरोज जुम्मा पर 780वें उर्स मुबारक पर अस्ताने में अतिथियों को सम्मान होगा ओर चादर चढ़ाई जाएगी तथा शाम 6 बजे लंगर-ए- आम होगा।

Leave a reply