अलखमेहरधाम में अन्नकूट महोत्सव
उज्जैन। अलखमेहर धाम में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें 56 भोग लगाए गए तथा 51 दिपों से महाआरती की गई।
महंत स्वामी आत्मदास, सेवक अमर दास, पंडित संदीप व्यास, दिलीप उदासी सहित कई श्रद्धालुओं ने आरती की। तत्पश्चात प्रसादी का आयोजन किया गया।