चिड़ार समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
सदस्यता अभियान, संगठन एवं समाज को एकजुट करने जैसे मुद्दों पर हुई चर्चा
उज्जैन। अखिल भारतीय चड़ार, चिड़ार महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन उज्जैन में हुआ जिसमें सदस्यता अभियान, संगठन एवं समाज को एकजुट करने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में जबलपुर, सागर, टीकमगढ़, नरसिंहपुर, सिरोंज सहित विभिन्न शहरों से समाजसेवक एवं जिलाध्यक्ष मौजूद रहे।
श्री चिड़ार समाज सांस्कृतिक एवं कल्याण समिति के अनुरोध पर आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में महासभा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश चड़ार जबलपुर मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता समाज संचालक भगवानदास ब्रामनिया ने की एवं विशेष अतिथि जिला समिति जबलपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष घनश्याम चिड़ार एवं उज्जैन चिड़ार समाज संरक्षक रामेश्वर गोईया रहे। बैठक के संयोजक धर्मेन्द्र गोईया एवं मोहन चंदेल के अनुसार बैठक में मुख्य रूप से हरिनाथ अठ्या दमोह, शंकरलाल चड़ार सागर, टीकमगढ़ से राकेश वर्मा, इंजी जीपी अठ्या नरसिंहपुर, जबलपुर से प्रहलादसिंह चड़ार, महेन्द्र चड़ार, देवकरण चड़ार, सिरोंज से सूरजसिंह चिड़ार, देवीलाल चिड़ार, हरभजनसिंह, जुगलकिशोर, सुनील वर्मा मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत मूलचंद सोनी, संतोष ब्रामनिया, सचिन मगरा, देवीसिंह गोईया, रामकिशन भरतरिया, सन्नी गोईया, दीपसिंह चंदेल, दीपक गेहलोत, शंकरलाल गेहलोत, संदीप हनुमन्तैया ने किया। आभार चिड़ार समाज संचालक प्रेमनारायण आठिया ने माना। बैठक में समाजिक बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में 30 नवंबर तक सदस्यता ग्रहण कराने, आगामी समय में होने वाले निर्वाचन पर विचार-विमर्श के साथ ही संगठन को एकजुटता में लाने के लिए भी सभी से सहमति ली गई। आगामी होने वाले निर्वाचन में सभी जिलों की सक्रिय भूमिका हेतु सहमति प्रदान की गई। समस्त सदस्यों द्वारा कार्यकारिणी के विस्तार पर भी विस्तृत चर्चा हुई आगामी समय में कार्यकारिणी का विस्तार भी होना संभव है।