श्री शिवपुराण महासमिती दिल्ली का अभिनंदन
उज्जैन। श्री शिवपुराण महासमिती दिल्ली द्वारा प्रति वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर मालीपुरा मुख्य मार्ग पर आम श्रद्धालू हेतु भंडारा आयोजित किया जाता है। इसी अवसर पर भगवान व्यंकटेश्वर सेवा संस्था उज्जैन द्वारा पुष्पमाला एवं स्मृति चिंन्ह प्रदान कर समाज की धर्मशाला में सभी समिती सदस्यों का अभिनंदन किया गया।