माधव सेवा न्यास में एक्यूप्रेशर चिकित्सा का शुभारंभ
उज्जैन। माधव सेवा न्यास द्वारा एक ओर सेवा प्रकल्प एक्यूप्रेशर चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ किया गया। गुरुनानक देवजी के 550वें प्रकाश पर्व के रूप में मनाते हुए उक्त चिकित्सा का शुभारंभ किया गया। कार्तिक पूर्णिमा से यह चिकित्सा केन्द्र प्रतिदिन के लिए प्रारंभ हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में सिख समाज उज्जैन के जत्थेदार सरदार सुरेंद्र सिंह अरोरा, मुख्य वक्ता डॉ सिमरन कौर, विशेष अतिथि वरिष्ठ स्वयंसेवक जीवनलाल दिसावल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यास के सचिव विपिन आर्य ने की। बाबा जयगुरुदेव रोगान्तक संस्थान के चिकित्सकीय सहयोग से यह एक्यूप्रेशर चिकित्सा केंद्र प्रतिदिन के लिए प्रारम्भ हुआ है। प्रारम्भिक दिनों में इसका समय प्रातः 9 से दोपहर 12 तक निश्चित किया गया है किंतु सेवितों के व्यावहारिक कठिनाइयों के अनुभव स्वरूप समय का पुनर्निर्धारण हो सकेगा। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. सिमरन कौर ने गुरुनानक देव जी के जीवन की गहराइयों से जुड़े संस्मरण सुनाते हुए कहा कि नानक देव जी का जीवन हम सब के लिए अनुकरणीय है, जिस तरह हम कोई भी कार्य के उचित अनुचित व्यवहार करते समय ईश्वर को गैरहाजिर मानकर नही कर सकते। आपने ‘जिधर पैर करे उधर काबा’ कहावत का उदाहरण देते हुए कहा कि भगवान हर जगह, हर दिशा, हर कोने कोने, बल्कि कण-कण में निवास करता है, हमारे हर व्यवहार पर उसकी नजर रहती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरदार सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सिख ओर हिन्दू अलग अलग नही है बल्कि दशमेश गुरु गोविंद सिंह जी ने तो हिंदुत्व की रक्षा के लिए ही सिख पंथ की स्थापना की है जिसे गर्व के साथ हम मानते है की हिन्दू ओर सिख अलग नही एक ही है। कार्यक्रम की भूमिका विपिन आर्य ने रखी एवं आभार प्रदीप अग्रवाल ने माना। कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित समस्त जनो ने गुरु नानक देव जी के चित्र के समक्ष अरदास की ओर कड़ा प्रसाद ग्रहण कर लंगर छका। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से न्यास के गोविंद शर्मा दादा (कोषाध्यक्ष), गिरीश भालेराव, कैलाश चन्दावत देवास, दक्षिण विधायक मोहन यादव, उत्तर विधायक पारस जैन एवं सिख समाज के साथ सैकड़ो की संख्या में समाज जन उपस्थित रहे।