top header advertisement
Home - उज्जैन << गोविंद माधव का पूजन कर मनाया औदीच्य दिवस

गोविंद माधव का पूजन कर मनाया औदीच्य दिवस


उज्जैन। औदीच्य ब्राह्मण समाज द्वारा इष्टदेव भगवान गोविंद माधव की जयंती के उपलक्ष्य पर कार्तिक चोक स्थित श्री गोविंद माधव मंदिर पर भगवान का पूजन और आरती कर औदीच्य दिवस मनाया।

पं. उपेंद्र नारायण आचार्य ने बताया कि क्रार्यक्रम में श्यामनारायण व्यास, उमाशंकर भट्ट, वासुदेव रावल, सतीश पटेल, योगेन्द्र पाण्डे, दिनेशचंद्र पण्ड्या, प्रकाश उपाध्याय, सुन्दरलाल रावल आदि विशेष रूप से मोजूद रहे। युवा विंग अध्यक्ष हेमंत दुबे ने बताया कि 17 नवंबर रविवार को अब्दालपुरा स्थित श्री सहस्त्र औदीच्य कोटिलिंगेश्वर महादेव धर्मशाला में सुंदरकांड और भजन संध्या के साथ इष्ट देव को अन्नकूट का भोग लगाकर ब्रह्मभोज का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी पंडित अभिषेक शर्मा ने दी।

Leave a reply