top header advertisement
Home - उज्जैन << शहीद पार्क युवा मंच ने सिख समाज की रथयात्रा का स्वागत

शहीद पार्क युवा मंच ने सिख समाज की रथयात्रा का स्वागत



उज्जैन। गुरूनानक देवजी के 550वें प्रकाश पर्व पर सिख समाज द्वारा निकाली गई रथयात्रा का स्वागत शहीद पार्क युवा मंच द्वारा किया गया। इस अवसर पर सिख समाज के वरिष्ठजनों का अभिनंदन किया गया। संयोजक राजेश अग्रवाल के अनुसार शहीद पार्क व्यापारी मंच प्रतिवर्ष सिख समाज के चल समारोह पर पुष्पवर्षा करता है। इस वर्ष भी इस परंपरा का निर्वहन किया गया। इस अवसर पर राजेश अग्रवाल, रमेश सोनी, रमेशसिंह सिसौदिया, हीतेश काले, संजय सोनी, हरिश गेहलोत, दीपक जैन, सपन कोटवानी, विकास भार्गव, कमलेश सोलंकी आदि मौजूद रहे।

Leave a reply