गुरूनानकजी के 550वें प्रकाश पर्व पर हुआ रक्त दाताओं का सम्मान
उज्जैन। महापुरुष गुरूनानक जी की 550वीं जयंती पर गुरूनानक जी का स्मरण किया गया एवं 11 बार से अधिक बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को गुरूनानक अवार्ड से सम्मानित किया गया।
सर सैयद अहमद वेल्फेयर सोसायटी के सचिव पंकज जायसवाल एवं संरक्षक पं. राजेश त्रिवेदी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मौलना आरिफ नदवी ने कहा कि गुरूनानक जैसे महापुरुष का स्मरण कर हम खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। गुरूनानक जी ने कहा था ईश्वर एक है व सर्वत्र विद्यमान है। इसलिए हम सबको प्रेमपूर्वक रहना चाहिए। आपने अपना पूरा जीवन मानवता की सेवा में अर्पित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुर हरदयाल सिंह ने कहा कि गुरूनानक जी ने कहा था कि पूरी दुनिया कठिनाइयों में है व जिसे खुद पर भरोसा है वही विजेता कहलाता है। समारोह को शिक्षाविद् वैभव येवलकर, जिला हज कमेटी अध्यक्ष हाजी नईम खान, इरफानउल्लाह खान, शकीब कुरेशी, अभिभाषक साबिर हुसैन ने संबोधित करते हुए कहा कि गुरूनानक जी के दिए गए उपदेशों से हमें प्रेरणा लेना चाहिए। 11 बार से अधिक रक्तदान करने वाले सरदार रिंकु सिंह आनंद, मोहसिन अली, जमीर अब्बास, संजय जोगी, अब्दुल रहमान, रईस अहमद, अबुबकर मंसूरी, संजय सिंह, जब्बार खान, दीपक वर्मा को गुरूनानक अवार्ड से सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत पार्षद मुजफ्फर हुसैन, सैयद उबैद, समीर खान, अजय दीक्षित, अभिषेक मल्होत्रा, जुनैद खान, डाॅ. मुजफ्फर नागौरी, चेतन ठक्कर ने किया। कार्यक्रम का संचालन शाकिर शेख ने किया। आभार संस्था अध्यक्ष मो. इकबाल उस्मानी ने माना।