सिटी प्रेस क्लब का नवीन सदस्यता अभियान 14 नवंबर से
उज्जैन। सिटी प्रेस क्लब का सदस्यता अभियान 14 नवंबर गुरूवार से प्रारंभ होगा। आवेंदन पत्र सिटी प्रेस क्लब के फ्रीगंज स्थित कार्यालय कराची होटल के सामने से शाम 5 से 8 बजे के बीच प्राप्त किये जा सकते हैं। 21 नवंबर तक फार्म जमा कराना अनिवार्य है।
-गैर पत्रकारों को सदस्यता नहीं दी जाएगी।
-पत्रकारिता करते हुए जिन्हें 3 वर्ष का अनुभव है उन्हें ही सदस्यता फार्म दिये जाएंगे।
- आवेदन फार्म के साथ 500 रूपये शुल्क जमा कराना अनिवार्य है जिसमें 250 रूपये वार्षिक सदस्यता शुल्क एवं शेष 250 रूपये नवीन सदस्यता शुल्क शामिल होगा।
-आवेदन पत्र जमा करते समय स्वयं के दो फोटो, संस्था का अधिकृत पत्र, अधिमान्य कार्ड की प्रतिलिपि, यदि किसी बाहरी संस्थान के ब्यूरो चीफ है तो उसका परिचय पत्र, न्यूज चैनल का अधिकृत नियुक्ति पत्र की प्रतिलिधि लगाना अनिवार्य होगी ताकि नवीन परिचय पत्र शीघ्र प्रदान किये जा सकें।
शैलेन्द्र कुल्मी
मुख्य संगठक
निरूक्त भार्गव
परामर्शदाता
संदीप मेहता
अध्यक्ष
(टीम सिटी प्रेस क्लब उज्जैन)