मूकबधिर बच्चों के लिए भेंट किये टाॅवल, कपड़े, डस्टबिन
उज्जैन। सिंधी सोशल क्लब के संरक्षक डॉ. पुरषोत्तम जेठवानी के संयोजन में मुख बधिर बच्चों के छात्रावास में क्लब ने टॉवल, कपड़े के साथ ही स्वच्छता अभियान के तहत डस्टबिन वितरित किये।
क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र कृपलानी ने बताया कि इस अवसर पर विशेष रूप से दादा गोपीचंद चांदवानी, राजकुमार परसवानी, नरेंद्र सबनानी, वासु सोनी, हरीश देवनानी, लोकेश आडवाणी, रमेश भरवानी, कमल शाहलानी, जय टेकवानी, मिलिंद कृपलानी, पिंकेश आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर डॉ जेठवानी ने छात्रावास के बच्चो के लिए निःशुल्क सुविधा गुरुनानक हॉस्पिटल में देने की बात कही।