top header advertisement
Home - उज्जैन << देव गोविंद माधव जयंती पर महाआरती आज

देव गोविंद माधव जयंती पर महाआरती आज


 

उज्जैन। सहस्त्र औदीच्य ब्राह्मण समाज द्वारा इष्ट देव गोविंद माधव जयंती के उपलक्ष्य पर भव्य पुजन ओर महाआरती का आयोजन आज मंगलवार को होगा। 

पं. उपेंद्र नारायण आचार्य ने बताया कि औदीच्य ब्राह्मण समाज द्वारा इष्टदेव भगवान गोविंद माधव की जयंती के उपलक्ष्य पर कार्तिक चैक स्थित श्री गोविंद माधव मंदिर पर आज प्रातः 10.30 बजे समाजजनों द्वारा भगवान का अभिषेक और पूजन किया जाएगा। युवा विंग अध्यक्ष हेमंत दुबे ने बताया कि 17 नवंबर रविवार को अब्दालपुरा स्थित श्री सहस्त्र औदीच्य कोटिलिंगेश्वर महादेव धर्मशाला में सुंदरकांड और भजन संध्या के साथ इष्ट देव को अन्नकूट का भोग लगाकर ब्रह्मभोज का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी पंडित अभिषेक शर्मा ने दी।

Leave a reply