रामायण के नवापारायण की हुई पूर्णाहुति
उज्जैन। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रकटेश्वर महादेव मंदिर फ्रीगंज पर रामायण के नवापारायण का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत रामजी का राज तिलक उत्सव धुमधाम से मनाया गयात था हवन कर पूर्ण किया गया।
मंदिर प्रबंधक पुजारी समिति, श्री शिव विष्णु समिति द्वारा आयोजित रामायण में फ्रीगंज के रहवासियों द्वारा नौ दिन तक आनंद लिया गया व सभी ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। समिति के अध्यक्ष पुजारी घनश्याम शर्मा व पुजारी संदीप शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का यह 60वां वर्ष था। जो सभी दर्शनार्थियो के सहयोग से पुर्ण हुआ व जन सहयोग से समिति द्वारा गणेश मंदिर मे रिद्धी सिद्धी की स्थापना भी कि गई।