जटिल बीमारी हायटस हर्निया के हुए सफल आॅपरेशन
आयुष्यमान योजना में दूरबीन पध्दति से अब तक 25 आॅपरेशन हुए गुरूनानक में
उज्जैन। हायटस हर्निया जैसी जटिल बीमारी के दो सफल आॅपरेशन हाॅल ही में उज्जैन के श्री गुरूनानक अस्पताल में हुए। पहले इस प्रकार के आॅपरेशन बड़े शहरों के बड़े अस्पतालों में बहुत अधिक खर्च में होते थे लेकिन अब श्री गुरूनानक अस्पताल उज्जैन में हायटस हर्निया के जटिल आॅपरेशन की सुविधा आयुष्यमान योजना के अंतर्गत बिना किसी खर्च के उपलब्ध है। अब तक श्री गुरूनानक अस्पताल में हायटस हर्निया के 25 सफल आॅपरेशन किये जा चुके हैं।
कृष्णा बाई उम्र 27 वर्ष निवासी आगर एवं उन्हेल निवासी दिलीप उम्र 24 वर्ष लंबे समय से हायटस हर्निया नामक जटिल बीमारी से ग्रस्त थी। कई जगह इलाज के बाद भी मरीज को आराम नहीं मिलने पर मरीज के परिजन उसे श्री गुरूनानक अस्पताल उज्जैन लेकर आए जहां पर डाॅक्टर उमेश जेठवानी ने मरीज का आयुष्यमान भारत योजना के अंतर्गत दूरबीन पध्दति से लेपेटोस्कोपी हायटस हर्निया रिपेयर और निस्सेन कंडोप्लिेकेशन पध्दति से बिल्कुल मुफ्त आॅपरेशन किया। आॅपरेशन के बाद मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ है और सामान्य जीवन जी रहे है।