श्रमिक नेता लोदवाल को श्रध्दासुमन अर्पित
उज्जैन। श्रम शिविर उज्जैन मिल मजदूर कोयला फाटक पर श्रमिक नेता सोहनलाल लोदवाल को श्रध्दासुमन अर्पित किये।
अध्यक्ष ओमप्रकाशसिंह भदौरिया ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष संतोष सुनहरे, वरिष्ठ नेता मेवाराम, शंकरलाल वाडिया, हीरालाल मरमट, मिश्रीलाल, ओमप्रकाश शर्मा, लक्ष्मीनारायण वर्मा, प्रहलाद यादव, फूलचंद मामा, भगवानसिंह तोमर, लल्लूसिंह भदौरिया, अर्जुन लाल, मो. हुसैन मंसूरी, कांग्रेस सेवादल के मो. अंसारी, उदयसिंह जादौन, राजूबाई बुंदेला, गीताबाई सहित सैकड़ों श्रमिक एवं महिला उपस्थित थीं।