top header advertisement
Home - उज्जैन << व्यंग्य एंव कविता गोष्ठी आज

व्यंग्य एंव कविता गोष्ठी आज



कनाड़ा के सुप्रसिध्द व्यंग्यकार एवं कवि धर्मपाल महेन्द्र जैन के अभिनंदन में होगा आयोजन
उज्जैन। कनाडा निवासी सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार एवं कवि धर्मपाल महेन्द्र जैन के अभिनन्दन में एक व्यंग्य गोष्ठी का आयोजन आज 11 नवंबर सोमवार को दोपहर 2 से 4 बजे तक 46 गोवर्धनधाम नगर सांवेर रोड़ पर आयोजित की गई। 
कवि अशोक भाटी एवं मुकेश जोशी के अनुसार कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध कहानीकार मनीष वैद्य मुम्बई, ख्यात आलोचक गंगाशरण मुम्बई, शहरयार खान प्रकाशक होंगे। अध्यक्षता पंकज सुबीर’ सीहोर कवि, लेखक, प्रकाशक, संपादक करेंगे। सूत्रधार डाॅ. पिलकेन्द्र अरोरा होंगे। कार्यक्रम संयोजक प्रेम पथिक अध्यक्ष, डाॅ. संदीप नाड़कर्णी महासचिव, डाॅ. हरीश कुमार सिंह रहेंगे। 

Leave a reply