जुलूस नहीं निकाला, की मरीजों की सेवा
उज्जैन। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर अमन और शांति के लिए जुलूस नहीं निकाला। इसी मौके पर मौलाना आजाद वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष आजाद खान मित्र मंडली में उपस्थित अशरफ पठान, राजू खान, सज्जू शाह, भुरु ठेकेदार, सलमान पठान, आमिर खान, बाबर, रियाज कुरेशी, शोयब पठान, वसीम पहलवान, अमजद, रईस, शाहरुख की ओर से सिविल हॉस्पिटल में फल फ्रूट, बिस्किट, दूध वितरित किया गया।