top header advertisement
Home - उज्जैन << जवानों को नाश्ते के पैकेट, जरूरंतमंदों के खिलाया खाना

जवानों को नाश्ते के पैकेट, जरूरंतमंदों के खिलाया खाना


उज्जैन। पूरी दुनिया के नबी ईश्वर दूत हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के दुनिया में आने की खुशी के मुबारक मौके पर सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी एवं वेसटीज इंडिया द्वारा जवानों को नाश्ते के पैकेट एवं तोपखाना, बेगमबाग कॉलोनी, महाकाल चैराहा, हरसिद्धि, मौलाना मौज दरगाह, रामघाट, छत्री चैक आदि में जरूरतमंदों को खाने के पैकेट दिए गए। 

इस मौके पर युवा तुर्क समाजसेवी रफीक खान, मुन्ना भाई, पंकज जायसवाल, मतीन अहमद, पार्षद मुजफ्फर हुसैन, अशरफ पठान, कुर्बान खान, मध्यप्रदेश हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी इकबाल हुसैन, मकसूद खान, कॉन्टेक्टर बाबर खान, संजय, संजय जोगी, शरीफ खान, पं. राजेश त्रिवेदी, संजय जोगी, डॉ. मुजफ्फर नागौरी, हाजी अली रंगवाला, हाजी मोहम्मद इस्माइल खान, शिक्षाविद सादिक मंसूरी, मोहम्मद रईस, रफीक खान, फोटोग्राफर धर्मेंद्र राठौर, शाकिर शेख, अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल उस्मानी ने सभी शहर वासियों को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी एवं दरगाह मौलाना  मौज पर ईश्वर से देश और शहर में अमन शांति की दुआ की गई। समाजसेवी रफीक खान ने अपने उद्बोधन में कहा सभी देश वासियों को मोहसिन ए इंसानियत हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो वाले अलैहि वसल्लम ने जो मानवता के लिए जो महान कार्य किए हैं उससे हमें जीवन में प्रेरणा लेना चाहिए। आप के बताए रास्ते पर चलना चाहिए।

Leave a reply