भगवान व्यंकटेशन को लगा छप्पन भोग
उज्जैन। श्री व्यंकटेश भगवान तिरूपति धाम बड़नगर रोड़ हनुमान बाग के सामने सप्तम वर्ष पूर्ण होने पर जगद्गुरू स्वामी श्री श्री कांताचार्य महाराज के सानिध्य में भगवान को छप्पन भोग लगाया।
दिनेश सुखनंदन जोशी ने बताया कि विशेष आरती मनोज तिवारी, रंगनाथाचार्यजी द्वारा की गई। इस अवसर पर दिनेश सुखनंदन जोशी, ओमप्रकाश बियाणी, जियालाल शर्मा, राजेश तंवर, विजय बागड़, महेश पलोड़ सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।