बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर हुआ श्री तुलसी शालिग्राम परिणय महोत्सव
उज्जैन। पीपलिनाका रोड स्थित अति प्राचीन बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर देव प्रबोधनी एकादशी पर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी बाबा गुमानदेव हनुमान परिवार द्वारा श्री तुलसी शालिग्राम का विवाह भव्य रूप में मनाया गया।
पं चंदन गुरु ने बताया की उर्दूपूरा स्थित ज्यो. पं. श्यामनारायण व्यास के निवास से भगवान शालिग्राम की बारात निकाली गई जिसमें बैंड घोड़ी बग्गी विद्युत सज्जा के साथ सभी भक्तों ने रंग बिरंगी पगड़ी बांधी हुई थी। भगवान का रास्ते में कई स्थानों पर स्वागत पूजन किया गया। बारात पीपलीनाका रोड स्थित गुमानदेव हनुमान मंदिर पर पहुँची। जहाँ पर सभी बरातियों का स्वागत रखा गया और शुभ मुहूर्त में श्री तुलसी शालिग्राम का पानीग्रहण सम्पन्न हुआ। पं. भरत पण्ड्या के आचार्यत्व में २१ वैदिक पंडितो द्वारा मंगलाष्टक कर शुभ लग्न किए गए। सभी बरातियों को केशर के दूध से स्वागत किया गया। इस अवसर पर बाबा गुमानदेव हनुमान जी का आकर्षक श्रृंगार किया गया। इस आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित हुए। लग्न के समय आतिशबाजी भी की गई। इस अवसर पर ज्यों पं श्यामनारायण व्यास, अनंतनारायण मीणा, उपेन्द्रनारायण आचार्य, सुरेश देसवाली, आशुतोष मीणा, कन्नु खटवानीपद्म सिंह मीणा, दिनेश रावल, मनीष राठोर, पं परिवल शास्त्री, पं चेतन शास्त्री, पं वेदप्रकाश शुक्ल, पं रवि शास्त्री, पं राम शुक्ल, पं प्रमोद जोशी, प्रदीप यादव, शैलेंद्र मीणा, पं गोपाल कृष्ण दवे, कमल मोरियाँ, राजेश भाटी, पिंकेश देवड़ा, पं चेतन व्यास आदि नगर के गणमान्य जन उपस्थित हुए।