स्व-सहायता समूहों को भी मिलेगा मनरेगा में काम- मंत्री श्री पटेल
उज्जैन | पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा आजीविका स्व-सहायता समूहों को मनरेगा की क्रियान्वयन एजेंन्सी बनाया गया है। इसके लिए निर्देश जारी किए गए है।
मंत्री श्री पटेल ने कहा है कि राज्य शासन की मंशा है कि मनरेगा के तहत कराये जा रहे कार्यों में महिलाओं की अधिकाधिक भागीदारी हो। आजीविका मिशन के तहत गठित स्व-सहायता समूह महिला समूह है। मनरेगा की कार्य योजना बनाने मजदूरों के मोबलाईज करने, सोशन ऑडिट एवं मॉनिटरिंग में स्व-सहायता समूहों की अधिकाधिक भागीदारी रखी जाए। इसी उद्देश्य से यह निर्देश जारी किए गए हैं।