राह चलते बीड़ी सिगरेट पीकर फेंकने वाले बन रहे आगजनी का कारण ...
- हरे भरे वृक्ष को कर रहे आग के हवाले....- राहगीरों ने बचाया आग के हवाले होने से हरे वृक्ष को
उज्जैन। राह चलते बीड़ी सिगरेट पीना बड़ी दुर्घटना का कारण बन रहा है। जरा सी लापरवाही के चलते कोठी रोड पर हरे भरे वृक्ष आग की चपेट में आ रहे है। इस वर्ष गर्मी के मौसम के दौरान बीड़ी सिगरेट के गुल को कहीं फेंकना एक दर्जन से अधिक बार आग का कारण बन चुका है। कोठी रोड पर चार बार से ज्यादा बार इसी वजह से इस वर्ष आग लगी है।
वैसे तो जिला प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर पाबंदी लगा रखी है लेकिन कतिपय तत्वों द्वारा जन स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतते हुए सार्वजनिक स्थानों पर न केवल धूम्रपान करके जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है वहीं पर्यावरण को शुद्ध रखने में अहम भूमिका निभाते हरे भरे वृक्षों को आग के हवाले भी किया जा रहा है |
प्रशासनिक क्षेत्र कोठी पेलेस रोड पर आज धूम्रपान करने वाले कतिपय तत्वों द्वारा जलती सिगरेट बाँस के झुरमुट में फेंकने से बाँस का झाड़ आग के हवाले हो गया | राहगीरों द्वारा आसपास से पानी की व्यवस्था करके आगे बुझाने की कोशिश की गई, मौके पर पीएचई के टेंकर आ जाने से बाँस के झुरमुट में लगी आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया |