top header advertisement
Home - उज्जैन << 11 वर्षीय मासूम बालक की मौत का जिम्मेदार कौन

11 वर्षीय मासूम बालक की मौत का जिम्मेदार कौन



आज कैंडल मार्च निकालकर देंगे जिला व पुलिस प्रशासन को ज्ञापन
उज्जैन। मोतीलाल नेहरू उद्यान स्थित दशहरा मैदान पर 25 मई की रात्रि 7.30 बजे सीमेंट चेयर में दब जाने से 11 वर्षीय मासूम आकाशसिंह पिता सुनीलसिंह की दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना को एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी इस हत्याकांड का जिम्मेदार कौन है, इस मामले में चुप्पी को लेकर पीड़ित परिवार व शहरवासियों द्वारा आज 1 जून शनिवार को शाम 7 बजे आजाद नगर चौराहा से एक कैंडल मार्च निकाला जाएगा जो आईजी बंगले के सामने से होकर शहीद पार्क पहुंचेगा जहां जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन में मामले के दोषी व्यक्ति पर पुलिस प्रकरण कायम किये जाने की मांग की जाएगी। उल्लेखनीय है कि उक्त घर का चिराग आकाशसिंह एक मात्र पुत्र था जिसके निधन से समूचा परिवार आज भी सदमें में जीवन यापन कर रहा है। देवेन्द्रसिंह तंवर के अनुसार इस मामले को लेकर निगम के अधिकारी कितने असंवेदनशील हो गए हैं इस बात की पुष्टि इससे ही हो जाती है कि आज तक निगम का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है।

Leave a reply