किसानों की फसल ऋण माफी के प्रमाण-पत्र वितरण हेतु कल 3 तहसीलों में कार्यक्रम आयोजित होंगे
उज्जैन । ‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’ में किसानों को प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम उज्जैन जिले की तहसीलों में आयोजित किये जा रहे हैं। जिले की तीन तहसीलों उज्जैन, घट्टिया एवं नागदा में 28 फरवरी को कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इन तीनों कार्यक्रमों में उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा शामिल होंगे और किसानों को फसल ऋण माफी के प्रमाण-पत्र वितरित करेंगे।
‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’ के अन्तर्गत उज्जैन तहसील का कार्यक्रम कृषि उपज मंडी में दोपहर एक बजे, घट्टिया तहसील का कार्यक्रम कृषि उपज मंडी में दोपहर 2 बजे और नागदा तहसील का कार्यक्रम कृषि उपज मंडी में अपराह्न 3 बजे आयोजित किया जायेगा।
इसी प्रकार एक मार्च को विधायक श्री दिलीप गुर्जर की उपस्थिति में खाचरौद तहसील के कृषि उपज मंडी में दोपहर 12.30 कार्यक्रम आयोजित होगा। प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा एक मार्च को तराना कृषि उपज मंडी में दोपहर एक बजे तथा इसके बाद दोपहर 2 बजे माकड़ोन में, महिदपुर कृषि उपज मंडी में अपराह्न 3 बजे एवं झारड़ा कृषि उपज मंडी में शाम 4 बजे किसानों को ऋण माफी योजना के अन्तर्गत प्रमाण-पत्र वितरित करेंगे।