कलेक्टर ने दिव्यांग को दिलाई ट्रायसिकल, जनसुनवाई में आमजनों की समस्याओं की सुनवाई की
उज्जैन । कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने बृहस्पति भवन में आमजनों की समस्याओं की सुनवाई कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष बड़नगर तहसील के ग्राम पाट्याखेड़ी निवासी श्री रमेश पिता देवाजी चौहान ने आवेदन पत्र देकर शिकायत की कि उन्हें दिव्यांग पेंशन राशि कम मिल रही है और ट्रायसिकल उपलब्ध नहीं कराई गई है। कलेक्टर ने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि आज ही सम्बन्धित को ट्रायसिकल उपलब्ध कराई जाये और आवेदक को अवगत कराया कि दिव्यांग पेंशन सरकार द्वारा निर्धारित की है, उसी अनुसार राशि उपलब्ध कराई जा रही है। भविष्य में सरकार के द्वारा राशि में बढ़ौत्री होगी तो जरूर उन्हें भी पेंशन राशि उपलब्ध कराई जायेगी।
जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष नागदा तहसील के ग्राम रूपाखेड़ी निवासी श्री जीवनसिंह पिता बापूसिंह ने शिकायत की कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के बीच में आ रही ईंट बनाने की गोकुंडी को ठेकेदार के द्वारा नहीं हटाया गया है। इससे असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी तरह उज्जैन तहसील के ग्राम कंडारिया निवासी श्री भगतसिंह पिता शिवसिंह ने आवेदन-पत्र देकर शिकायत की कि उनकी निजी कृषि भूमि पर सामान्य वर्ग के कुछ व्यक्तियों ने कब्जा कर लिया है। कलेक्टर ने सम्बन्धित तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये और धारा 250 की कार्यवाही कर कब्जा हटाने की कार्यवाही की जाये। इसी तरह कानीपुरा अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी निवासी श्री अमित तिवारी ने आवेदन-पत्र देकर अनुरोध किया कि उनका विवाह चिन्तामन गणेश मन्दिर में सम्पन्न हुआ था। ग्राम पंचायत के द्वारा विवाह पंजीयन राशि नियमानुसार दी गई थी, परन्तु पंचायत द्वारा उन्हें विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्र उपलब्ध नहीं कराया गया। कलेक्टर ने सम्बन्धित को निर्देश दिये कि आज ही आवेदक को विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जाये। इसी प्रकार जनसुनवाई में इन्दौर निवासी श्रीमती कृष्णाबाई ने आवेदन-पत्र देकर अनुरोध किया कि उनके परिजन बड़नगर तहसील के ग्राम रसूलाबाद की जमीन को गलत कागज तैयार कर दूसरे को उनके हिस्से की जमीन क्रय कर दी है। कलेक्टर ने बड़नगर के एएसपी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर के अलावा अपर कलेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता, एडीएम श्री जीएस डाबर, अपर कलेक्टर श्रीमती वर्षा भूरिया, डिप्टी कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र अहिके आदि ने जनसुनवाई की।