top header advertisement
Home - उज्जैन << जिला प्रवक्ता नियुक्त होने पर कमल चौहान ने निकाली आभार रैली

जिला प्रवक्ता नियुक्त होने पर कमल चौहान ने निकाली आभार रैली


 
शहरभर में हुआ रैली का स्वागत-वाहन रैली में हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता हुए शामिल
उज्जैन। उज्जैन जिला कांग्रेस कमेटी का जिला प्रवक्ता नियुक्त होने पर कमल चौहान के नेतृत्व में विशाल आभार वाहन रैली निकाली गई। रैली प्रातः 11 बजे नानाखेड़ा स्थित निज निवास से निकाली गई। 
जिला महामंत्री रवि चौहान एवं जिला सचिव विक्की चौहान ने बताया कि रैली का नानाखेड़ा पर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष स्वाति सिंह, भारती चंद्रावत, विजया चतुर्वेदी ने कमल चौहान का स्वागत किया। रैली सिंधी कॉलोनी, तीन बत्ती चौराहा होते हुए शहीद पार्क पहुंची। शहीद पार्क पर देवव्रत यादव, राहुल यादव, पार्षद सुंदरलाल मालवीय, प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में पुष्पमालाओं से स्वागत किया। टॉवर चौक पर बलाई समाज के अनोखीलाल भारती, सुधीर परमार, बाबूलाल चौहान, अशोक आर्य, राजेन्द्र सिसौदिया, मारूति मालवीय द्वारा भी भव्य स्वागत किया गया। मालीपुरा में चेतन प्रेमनारायण के नेतृत्व में रवि यादव, विकास कपूर, पवन शाह, सावन यादव, मनीष प्रजापत, तेजपालसिंह परिहार द्वारा मंच बनाकर रैली का भव्य स्वागत किया। रैली चामुंडा माता मंदिर चौराहा, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, नईसड़क होती हुई कांग्रेस कार्यालय पहुंची। रैली में मुख्य रूप से विधायक महेश परमार, जिलाध्यक्ष कमल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया, अफसर पटेल, रवि भदौरिया, प्रतीक जैन, अनवर बाबा, शकेब कुरैशी, घनश्याम जाट (मस्ताना), नाथूसिंह, हरिसिंह, जनपद वीरेन्द्र दरबार, जनपद सदस्य कमल चौधरी, निर्भयसिंह परमार, महेश पटेल, दरबारसिंह (रूणजी) आदि शामिल थे। 

Leave a reply