टटवाल बने बाबू जगजीवनराव राष्ट्रीय फाउंडेशन के सदस्य
उज्जैन। भारत सरकार के मंत्री थावरचंद गेहलोत द्वारा भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के बाबु जगजीवन राव राष्ट्रीय फाउंडेशन में मुकेश टटवाल को राष्ट्रीय सदस्य मनोनीत किया गया है।
बाबू जगजीवनराव फाउंडेशन भारत सरकार का है जिसके माध्यम से भारत सरकार द्वारा विभिन्न गतिविधियां शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय, समानता आदि विषयों को लेकर कार्य किया जाता है। मध्यप्रदेश से भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चे के प्रदेश महामंत्री मुकेश टटवाल को फाउंडेशन का सदस्य मनोनीत किया गया है। जिसकी प्रथम बैठक 1 मार्च को नईदिल्ली में आयोजित की गई है।