दो बार कालापानी की सजा काटने के बाद भी आजादी के लिए लड़ते रहे वीर सावरकर
अभा हिंदू महासभा ने मनाई विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि
उज्जैन। महान क्रांतिकारी और अखिल भारत हिंदू महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि मंगलवार को मुनिनगर दो तालाब पर मनाई गई।
इस अवसर पर विनायक दामोदर सावरकर की प्रतिमा का दूध से अभिषेक किया गया तथा माला पहनाकर वीर सावरकरजी के बलिदान को याद किया गया। प्रदेश प्रवक्ता मनीषसिंह चौहान ने कहा कि वीर सावरकरजी पहले ऐसे क्रांतिकारी थे जिन्हें अंग्रेज सरकार ने दो बार काला पानी की सजा दी थी। दोनों बार सजा काटने के बाद भी वीर सावरकर आजादी की लड़ाई के लिए लड़ते रहे। हिंदू महासभा केंद्र सरकार से मांग करती है कि वीर सावरकरजी को भारत रत्न से सम्मानित करा जाए। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता मनीषसिंह चौहान, सोनू यादव, कृष्णा मालवीय, अंकित बजरंगी, राजवीरसिंह चौहान, राहुल मिश्रा, पवन बरोलिया, पदमसिंह चौहान, राहुल मोणावत सहित हिंदू महासभा और मध्यप्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।