विधायक पुत्र ने साथियों के साथ आईआईटी के छात्र को पीटा
आईजी के नाम ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग-कार्रवाई नहीं हुई तो राष्ट्रव्यापी आंदोलन की दी चेतावनी
उज्जैन। कांग्रेस की सरकार बनते ही कांग्रेस नेताओं के साथ उनके पुत्र, रिश्तेदार तथा साथियों पर सत्ता का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें बड़नगर के विधायक मुरली मोरवाल के पुत्र लक्की मोरवाल ने सिनेमाघर में सुरक्षाकर्मी और आईआईटी के छात्र को सिर्फ इसलिए बुरी तरह पीट दिया क्योंकि उसने हथियार के साथ उन्हें सिनेमाघर में घुसने से रोक दिया था। अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के राहुल भाटी पर दबंग विधायक पुत्र व साथियों द्वारा लोहे के पंच से प्राणघातक हमला करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा गौरक्षा द्वारा आईजी के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश अध्यक्ष मनीषसिंह चौहान ने बताया कि महासभा की बड़नगर इकाई के प्रवक्ता तथा तहसील मंत्री अजय भाटी के भतीजे आईआईटी के छात्र राहुल भाटी पिता कालूराम भाटी निवासी व्यास कॉलोनी बड़नगर राधाकृष्ण कॉलोनी स्थित द बॉक्स सिनेमाघर में सिक्युरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत है। 24 फरवरी की रात 9.30 बजे विधायक मुरली मोरवाल के पुत्र शिवम उर्फ लक्की मोरवाल अपने साथियों के साथ सिनेमाघर में हथियार के साथ घुस रहे थे। राहुल ने रोका तो लक्की के साथ मौजूद अभिषेक सरसोदिया उर्फ गबू डॉन तथा नाजिम खान ने अपनी गैंग के 15-20 साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर राहुल भाटी पर हमला कर दिया। इस दौरान लक्की ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। सभी राहुल को बाहर ले गए और राहुल की हत्या का प्रयास किया लेकिन राहुल ने चिल्ला पुकार की तो वे भाग निकले। मनीषसिंह चौहान ने बताया कि राहुल के अस्पताल में भर्ती होने के बाद दोषियों ने सिनेमाघर के सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर साक्ष्य नष्ट कर दिये। मंगलवार को आईजी कार्यालय पहुंचे प्रांताध्यक्ष मनीषसिंह चौहान, प्रांतीय महामंत्री कृष्णा मालवीय, तहसील अध्यक्ष अंकित लिंबोदिया, तहसील मंत्री अजय भाटी ने आईजी के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की कि तत्काल अजा, अजजा अत्याचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं सहित गाली गलौच, मारपीट, धौंस दपट सहित प्राणघातक हमले की धाराओं में उक्त सभी दोषियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज की जाए। अन्यथा महासभा की ओर से राष्ट्रव्यापी आंदोलनचलाते हुए स्थानीय पुलिस व प्रदेश सरकार की घेराबंदी करने हेतु विवश होना पड़ेगा जिसमें धरना, आंदोलन, पुतला दहन सहित अन्य प्रदर्शन होंगे।
विधायक पुत्र के खास पर सिमी से जुड़े होने का आरोप
मनीषसिंह चौहान ने आरोप लगाया कि लक्की मोरवाल का खास व्यक्ति माजिद खान है जो कि पहले से ही रिकार्डशुदा है तथा आपराधिक कार्यों के ठेके लेता है। चौहान ने बताया कि जानकारी मिली है कि यह सिमी संगठन से भी जुड़ा है और अपने अवैध कामों के सहारे कमाई दौलत से यह सिमी को फायनेंस करता है व इसकी गतिविधियां भी चलाता है। माजिद व इसके साथियों को पकड़ने पर बड़ा खुलासा हो सकता है। विधायक मुरली मोरवाल के भी कई आपराधिक रिकॉर्ड है और इनकी शह व संरक्षण में ही यह माजिद आपराधिक गतिविधियां करता है। विधायक पुत्र भी अपने पिता के पद प्रभाव की आड़ में कानून का मखौल उड़ा रहा है।
लोकसभा चुनाव के पूर्व रच रहे हिंदूवादी नेताओं की हत्या का षड़यंत्र
मनीषसिंह चौहान ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पूर्व कथित रूप से सिमी आतंकी संगठन से जुड़े माजिद खान द्वारा क्षेत्रीय विधायक की शह पाकर विधायक पुत्र के साथ मिलकर हिंदूवादी नेताओं की हत्या का षड़यंत्र रचा जा रहा है तथा अब हमला कर खुद ही सबूत भी दोषियों ने नष्ट कर दिये हैं। इससे इनके आतंक, मनमानी का अंदाजा लगा सकते हैं।