श्री चिड़ार समाज के परिचय सम्मेलन में जुटे देशभर के समाजजन
उज्जैन की स्त्री रोग विशेषज्ञ शैली हनुमन्तैया का हुआ विशिष्ट अभिनंदन-भारत माता की जय से गूंजा पांडाल-नशे से दूर रहने का दिलाया संकल्प, मृत्यु भोज बंद करने पर की चर्चा
उज्जैन। श्री चिड़ार समाज के चतुर्थ अखिल भारतीय अविवाहित युवक युवती परिचय सम्मेलन में ‘परिचय दर्पण’ पुस्तिका का विमोचन हुआ जिसमें 300 बायोडाटा प्रकाशित किये गये वहीं करीब 100 फार्म मौके पर ही युवक-युवतियों ने भरे तथा मंच से परिचय भी दिया। सम्मेलन में उज्जैन, इंदौर सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश के अलावा उत्तरप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित देशभर से 5 हजार से अधिक समाजजन शामिल हुए। समारोह में समाजजनों ने पुलवामा में हुए शहीदों को श्रध्दांजलि अर्पित की इस दौरान भारत माता के जयकारों से पांडाल गूँज उठा। सम्मेलन में नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया साथ ही मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों को दूर करने पर भी चर्चा हुई।
उज्जैन श्री चिड़ार समाज के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गोईया ने बताया कि इंदौर के पाटनीपुरा स्थित नंदीग्राम में श्री चिड़ार समाज के अध्यक्ष नितीन गेहलोत के नेतृत्व में आयोजित परिचय सम्मेलन में देशभर से आई जिला समितियों का सम्मान किया गया। सम्मेलन स्थल पर ही कम्प्यूटर द्वारा कुंडली मिलान एवं पंडितजी की व्यवस्था की गई। सम्मेलन में आयोजित सम्मान समारोह में उज्जैन के हरिनारायण हनुमंतैया एवं विद्या हनुमंतैया का सम्मान किया गया साथ ही उनकी पुत्री स्त्री रोग विशेषज्ञ शैली हनुमंतैया को भी सम्मानित किया गया। शैली जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बॉस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सीनियर रेसीडेंट के पद पर पदस्थ है। इसलिए शैली का सम्मान पत्र माता पिता को प्रदान किया गया। डीएसपी बनकर समाज को गौरव प्रदान करने वाले अमलकर का अभिनंदन समिति के मार्गदर्शक और धार थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ चंद्रभान चिडार द्वारा किया गया। उज्जैन के ही संदीप हनुमंतैया को भी सम्मानित किया गया इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। उज्जैन जिला समिति अध्यक्ष भगवान दास ब्रामनिया के साथ उज्जैन श्री चिड़ार समाज के संरक्षक रामेश्वर गोईया, हरिनारायण हनुमन्तैया, प्रहलाद आठिया, देवीसिंह गोईया, प्रेमनारायण आठिया, शिवनारायण धंधेरे, मूलचंद सोनी, धर्मेन्द्र गोईया, दीपक धंधेरे, विजय हनुमन्तैया, संदीप हनुमन्तैया, रामकिशन भरतरिया, प्रेमनारायण बरहा, मोहन चंदेल, सचिन मगरे, कमलेश धंधेरे, सुनील धंधेरे, राहुल धंधेरे, सतीश गेहलोत, शंकर, अजय आठिया, हेमंत गेहलोत आदि का सम्मान इंदौर समिति द्वारा किया गया। इस अवसर पर उज्जैन समिति द्वारा सहयोग राशि भी भेंट की गई। सम्मेलन में श्री राम निराश्रित सेवा आश्रम इंदौर की ओर से आये उज्जैन के यश पराशर ने थैलेसीमिया की जानकारी दी।
समाज ने मांगी जमीन, मैंदोला बोले आप देख लो मदद मैं करूंगा
विधायक रमेश मेंदोला ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए रमेश मेंदोला ने कहा चिडार समाज आज प्रमुख समाजों में गिना जाता है, समाज आगे बढ़ता है तो देश आगे बढ़ता है। समाज अध्यक्ष नितिन गहलोत ने मैंदोला से कहा आप हमें जमीन दे, हम चाहते हैं अगला सम्मेलन हमारी जमीन पर हो हमारा समाज सक्षम है पैसा भी देंगे। रमेश मेंदोला ने कहा इंदौर में जमीन महंगी है इंदौर से लगी कोई सरकार की जमीन बताये हम मदद करेंगे। आप जमीन देखें, कागजी कार्यवाही पूरी करें 5 से 25 लाख तक जितनी आवश्यकता हो समाज को मैं दूंगा।
समाज कार्यालय के लिए 10 लाख देने वाले पार्षद का किया अभिनंदन
समाज के कार्यालय के लिए 10 लाख की राशि देने वाले पार्षद रूपेश देवलिया का अभिनंदन समाज की ओर से किया गया। इस दौरान एम आई सी सदस्य चंदू राव शिंदे, पार्षद राजकपूर सुनहरे, पार्षद जीतू यादव, युवा नेता पप्पू ठाकुर, समाज संरक्षक पवन गहलोत, अध्यक्ष नितिन गहलोत, देवेंद्र गहलोत, पलटुराम गहलोत, हरिकिशन चंदन, रोहित गेहलोत, लीलाकिशन उस्ताद, प्रेमसिंह वर्मा, पलटुराम गहलोत, कुँवरलाल ईश्वरी, गंगाराम गहलोत, समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के रानू चौसा, भगवानदास ब्रामनिया, कमलसिंह वर्मा, पोपसिंह गहलोत आदि मंच पर मौजूद रहे।
मेहरा बने राष्ट्रीय अध्यक्ष, गेहलोत प्रदेश अध्यक्ष बने
सम्मेलन में देशभर से आए समाजजनों की सहमति से राष्ट्रीय एवं प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की गई। जिसमें अखिल भारतीय चिडार क्षत्रिय महासभा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष खण्डवा के कौशल मेहरा तथा प्रदेश अध्यक्ष इंदौर के नितिन गहलोत बनाये गये। उज्जैन के श्री चिडार समाज के अध्यक्ष भगवानदास ब्रामनिया के नेतृत्व में संरक्षक रामेश्वर गोईया, हरिनारायण हनुमन्तैया, प्रहलाद आठिया, देवीसिंह गोईया, प्रेमनारायण आठिया, शिवनारायण धंधेरे, मूलचंद सोनी, धर्मेन्द्र गोईया, दीपक धंधेरे, विजय हनुमन्तैया, संदीप हनुमन्तैया, रामकिशन भरतरिया, प्रेमनारायण बरहा, मोहन चंदेल, सचिन मगरे, कमलेश धंधेरे, सुनील धंधेरे, राहुल धंधेरे, सतीश गेहलोत, शंकर, अजय आठिया, हेमंत गेहलोत ने मेहरा तथा गेहलोत का अभिनंदन किया गया।