शहर कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त प्रबंध समिति की बैठक में वितरित किये नियुक्ति पत्र
उज्जैन। शहर कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त प्रबंध समिति की प्रथम बैठक महाराष्ट्रीय समाज धर्मशाला क्षीरसागर पर सोमवार को प्रातः 11 बजे आयोजित की गई जिसमें प्रबंध समिति में कार्यकारिणी के सदस्यों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।
शहर कांग्रेस कमेटीके इस आयोजन में अध्यक्षता शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी ने की। विशेष अतिथि पूर्व विधायक डॉ. बटुकशंकर जोशी थे। डॉ. जोशी ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र (वचन पत्र) में 973 घोषणाएं की है। सरकार बने हुए अभी 2 महीने ही हुए हैं और मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा घोषणाओं पर क्रियान्वयन प्रारंभ कर दिया गया है। 55 लाख किसानों की ऋण माफी, कन्यादान विवाह योजना में 25 हजार से बढ़ाकर 51 हजार, बेरोजगारी भत्ता, आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया, मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना, इंदिरा किसान ज्योति योजना, बिजली बिल हाफ किया गया, म.प्र. में बेरोजगारी भत्ता, पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश म.प्र. में प्रथम बार स्वीकृत किया गया। अल्प अवधि में बड़े फैसले लेने के लिए म.प्र. के मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रति धन्यवाद पारित किया गया। डॉ. जोशी ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों को मिल रहा है या नहीं अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर पैनी नजर रखें। इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश सोनी ने संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला लोकसभा का चुनाव शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी के लिए चुनौतीवाला चुनाव है, लोकसभा चुनाव में पार्टी जिसे भी अधिकृत प्रत्याशी घोषित करेगी कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ता उसके साथ तन मन धन से सहयोग प्रदान करेंगे। वर्तमान समय में केन्द्र की भाजपा सरकार की विफलताओं, क्षेत्रीय सांसद की निष्क्रियता एवं विगत 15 वर्षों के दौरान उज्जैन उत्तर एवं दक्षिण क्षेत्र के भाजपा विधायकों की निष्क्रियता के कारण इस नगर का विकास अवरूध्द हुआ है तथा यह नगर बिल्कुल भी प्रगति नहीं कर पाया है। नगर निगम के भ्रष्टाचारी बोर्ड, महाकाल मंदिर में व्याप्त अव्यवस्थाओं एवं जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। आने वाले दिनों में वार्ड स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक के कार्यक्रमों की व्यापक रूपरेखा तैयार की जा रही है। जिसमें शहर कांग्रेस संगठन, प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं देश की भाजपा सरकार की विफलताओं के मामले आम नागरिकों के सामने रखेंगे। इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद सत्यनारायण पवार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोहर बेरागी, संगठन प्रभारी कैलाश सिंह बिसेन, गौरी शंकर वर्मा, राज हुजूर सिंह गौर, प्रदेश सचिव अमानुल्लाह खान, पूर्व सभापति आजाद यादव, पूर्व पार्षद रवि राय, जिला कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, दीपेंद्र स्वार, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र खूब चंदानी, आनंद मीणा, सुधीर सांखला, विकास व्यास, संदीप परिहार, अर्जुन राठौर, अंकित सोनी, चेतन पवार सहित वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।