top header advertisement
Home - उज्जैन << चुनाव तक भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज की वर्तमान कार्यकारिणी काम करेगी

चुनाव तक भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज की वर्तमान कार्यकारिणी काम करेगी


 
समाज की बैठक में लिया निर्णय, शहीदों को दी श्रध्दांजलि, महिलाओं ने एकदूजे को लगाया हल्दी कंकू
उज्जैन। श्री भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज की बैठक शंकरभवन फ्रीगंज में सेवानिवृत्त एमपीईबी इंजीनियर अशोक भार्गव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें उपस्थित समाजजनों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि चुनाव होने तक वर्तमान कार्यकारिणी यथावत अपना कार्य जारी रखेगी। 
समाज के वरिष्ठ मनोहर दुबे तथा अध्यक्ष यशवंत भार्गव ने बताया कि बैठक में आतंकियों द्वारा किये कायरतापूर्वक हमले की निंदा की तथा सीमा पर चल रहे आतंकी शिविरों और उनके संरक्षकों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। शहीद सैनिकों की आत्मशांति के लिए दो मिनिट का मौन रखा तथा पुष्प चढ़ाकर एवं कैंडल जलाकर श्रध्दांजलि दी। साथ ही सैनिक परिवारों को 11 हजार की सहायता राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर जियालाल शर्मा, ओपी भार्गव, रामबाबू तिवारी, लोटीराम तिवारी, पदमकुमार टेडिया, अशोक भार्गव, ओमप्रकाश भार्गव, अरूण भार्गव, जगदीश भार्गव, विजय शर्मा, अवधनारायण भार्गव, सत्यनारायण दुबे, जगदीश शर्मा, रवीन्द्र दुबे, बृजेश भार्गव, अरविंद शर्मा, उमाशंकर भार्गव, अंकित भार्गव, उमेश भार्गव, बृजेश भार्गव बंटी आदि समाजजन उपस्थित थे। 
महिलाओं ने एक दूसरे को लगाया हल्दी कंकू
वहीं समाज की सुहागन महिलाओं ने हल्दी कंकू कार्यक्रम के अंतर्गत एक दूसरे को हल्दी, कंकू लगाकर बधाई दी और दीर्घायु होने की कामना की। इस अवसर पर मीणा दुबे, नीलम शर्मा, वंदना दुबे, हेमलता भार्गव, मंजू पाठक, पुष्पा भार्गव, शांति देवी तिवारी, प्राची भार्गव, खुशबी भार्गव आदि उपस्थित थी। इस अवसर पर होली मिलन समारोह में पुनः एक दूसरे को अवगत कराने हेतु कहा गया। 

Leave a reply