top header advertisement
Home - उज्जैन << सिंधु जागृत समाज के शपथ विधि समारोह में लिया समाजसेवा का संकल्प

सिंधु जागृत समाज के शपथ विधि समारोह में लिया समाजसेवा का संकल्प



अध्यक्ष पद पर खेमचंदानी, सचिव बलवानी ने 60 पदाधिकारियों के साथ ली शपथ
उज्जैन। सिंधु जागृत समाज के जम्बों शपथ विधि समारोह में अध्यक्ष पद पर दौलत खेमचंदानी तथा सचिव गोपाल बलवानी ने 60 पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कर समाज सेवा का संकल्प लिया। 
प्रचार सचिव दीपक राजवानी ने बताया कि स्वामी लीलाधर कान्वेंट स्कूल जीवाजीगंज पर हुई शपथ विधि में सर्वप्रथम संस्थापक अध्यक्ष शिवा कोटवानी ने समाज के कार्यों व समाज के नियमों के बारे में संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों को अवगत कराया व समाज में एकता बनाएं रखने पर जोर दिया। सर्वप्रथम संचालन कर रही डॉ. मीना वाधवानी ने वरिष्ठों को स्वामी लीलाशाह महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण करवाया व दीप प्रज्जवलित कर शपथ विधि कार्यक्रम करने की घोषणा की। संस्थापक अध्यक्ष शिवा कोटवानी ने समाज अध्यक्ष दौलत खेमचंदानी, सचिव गोपाल बलवानी को तथा कोषाध्यक्ष जवाहर सनमुखानी को शपथ दिलवाई। तीनों पदाधिकारियों पर पुष्पवर्षा कर डोल, नगाड़े व आतिशबाजी कर मंच पर लाया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष खेमचंदानी ने अपनी जम्बो कार्यकारिणी को भी शपथ दिलवाई। जिसमें उपाध्यक्ष प्रताप रोहणा, तुलसी दास राजवानी, महेश परियानी, परामर्शदाता रमेश राजपाल, सहसचिव रमेश मोढ़ड़िया, सांस्कृतिक सचिव अशोक राजवानी, संगठन सचिव होतचंद सेठिया, राजकुमार परसवानी, प्रचार सचिव दीपक राजवानी, धर्मेन्द्र खुबचंदानी, संचार सचिव तुलसी राजवानी, विजय भागचंदानी, व्यवस्था सचिव किशन भाटिया, घनश्याम दासवानी, हरिश टेकवानी, शिक्षा सचिव संजय लालवानी, सुनील, पीआरओ सुरेश सनमुखानी, कार्यालय सचिव वीरकुमार मामनानी, धर्म प्रकोष्ठ प्रभारी जवाहर कोटवानी, विनोद मूलचंदानी, मुकेश सेवारामानी, प्रकाश न्यानी, सुरेश पुर्सवानी, महिला संचालक पुष्पा कोटवानी, डॉ. मीना वाधवानी सहित 60 पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की। शपथ े पश्चात सभी का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। सचिव ने अपने उद्बोधन में समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने व समाज को नई उंचाईयों पर ले जाने की घोषणा की। अध्यक्ष ने पूरे समाज को एक माला में पिरोकर व समाज में कुछ नया कर समाज के लोगों के सुख दुख में साथ खड़े रहकर काम करने की घोषणा की। संचालन डॉ. मीना वाधवानी ने किया एवं आभार दीपक राजवानी ने माना। 

Leave a reply