प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रारम्भ, पहली किश्त के रूप में किसानों को 2021 करोड़ जारी
उज्जैन । कृषि विज्ञान केंद्र उज्जैन द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ किसानों के कल्याण के उद्देश्य से किया गया है। इससे देश के 12 करोड़ से अधिक किसानों को फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ‘पीएम किसान’ केंद्र सरकार की नई स्कीम है। इसकी घोषणा बजट 2019 में की गई थी। पहली किस्त के रूप में किसानों को कुल 2021 करोड़ रुपये जारी की गई है।
कार्यक्रम में विधायक उज्जैन उत्तर श्री पारस जैन ने ‘पीएम किसान’ के बारे में प्रकाश डाला ओर किसानों को उद्बोधन करते हुए बताया कि इस स्कीम के तहत सरकार 2 हेक्टेयर तक की खेतिहर जमीन वाले 12 करोड़ किसान परिवारों को 6000 रुपये हर साल देगी। ये पैसे हर चार महीने पर 2000 रुपये की किश्त में साल में तीन बार दिए जाएंगे। इन पैसों को फायदा पाने वाले किसान के खाते में सीधे ट्रांसफर कर दिया जाएगा। पहली किस्त की अवधि 12 दिसंबर 2018 से 31 मार्च 2019 है। यानी किसानों को इस स्कीम का फायदा मौजूदा वित्तीय तिमाही से ही मिलने लगेगा।
कार्यक्रम में कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष श्री किशोर शर्मा द्वारा बताया गया कि उन सभी किसान परिवारों को इस स्कीम का फायदा मिलेगा, जिनके पास दो हेक्टेयर तक कृषि भूमि है। एक फरवरी 2019 तक जिन किसानों के नाम राज्य के लैंड रिकॉर्ड्स में दिखेंगे, उन्हें इस स्कीम का फायदा मिलेगा। सरकारी कर्मचारियों की बात करें तो मल्टीटास्किंग स्टाफ/क्लास IV/ग्रुप डी कर्मचारी इस स्कीम का फायदा ले पाएंगे। गौर करने वाली बात है कि इस स्कीम के तहत शहरी और ग्रामीण कृषि भूमि में कोई फर्क नहीं है। शहरी और ग्रामीण दोनों ही कृषि भूमि इस स्कीम के अंदर कवर होगी।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र उज्जैन के द्वारा बनाये गये अन्नपूर्णा स्व-सहायता समूह के सदस्यों द्वारा अपनी राशि किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री रक्षा कोष में जमा कर दी गई। इन सभी 11 किसान का सम्मान केंद्र के द्वारा शाल, श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। इसके अतिरिक्त उज्जैन जिले में वर्ष 2017-18 में रबी फसल गेंहू की प्रजाति पूसा मंगल का अधिकतम उत्पादन लेने वाले ग्राम सुराखेडी तहसील बड़नगर जिला उज्जैन के किसान श्री विक्रमजी का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ.मदन चौहान उपाध्यक्ष जिला पंचायत उज्जैन भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में केंद्र प्रमुख डॉ.आरपी शर्मा द्वारा अथितियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन केंद्र के डॉ.डीएस तोमर द्वारा किया गया।