राज्य, राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी छात्रों को बोनस अंक मिलेंगे
उज्जैन । कक्षा 10वी एवं 12वी में नियमित रूप से अध्ययनरत रहकर माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2019 में शामिल होने वाले छात्रों, जिन्होंने राज्य, राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में शामिल हुए हैं, उन छात्रों को बोनस अंक प्रदान किया जायेगा। इसमें सीबीएसई, आईसीएसई एवं ओपन प्रतियोगिता के विद्यार्थी शामिल नहीं रहेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस सम्बन्ध में जिले के समस्त प्राचार्यों को पत्र द्वारा सूचित किया गया है और निर्देश दिये हैं कि राज्य, राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में शामिल छात्र खिलाड़ियों की सूची रोल नम्बर एवं प्रतियोगिता में प्राप्त प्रमाण-पत्र की छायाप्रति संकुल प्राचार्य से प्रमाणित करवाकर 30 मार्च तक जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय को उपलब्ध कराई जाना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिये जिला क्रीड़ा अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।