सेवा निवृत्त शासकीय सेवकों का सामूहिक सम्मान समारोह सम्पन्न
उज्जैन । उज्जैन जिले के विभिन्न विभागों के शासकीय सेवक सेवक सेवा निवृत्त हुए, जिनका सामूहिक सम्मान समारोह सोमवार 25 फरवरी को बृहस्पति भवन में आयोजित किया गया। सेवा निवृत्त सेवकों को कोष एवं लेखा के संयुक्त संचालक श्री जेएस भदौरिया ने शाल, श्रीफल एवं उनके स्वत्वों से सम्बन्धित दस्तावेज सौंपकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री भदौरिया ने सेवा निवृत्त सेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन जियें, ऐसी भगवान महाकाल से प्रार्थना है।
फरवरी माह में सेवा निवृत्त हुए सेवकों में शिक्षा विभाग से सुश्री आशा भटनागर, श्रीमती सावित्री शर्मा, श्रीमती अनामिका पंड्या, श्री कालूसिंह परिहार, श्री कैलाशचन्द्र चौहान, कर्मचारी राज्य बीमा नागदा के श्री जगदीशचन्द्र गोसर, श्री युवराजसिंह, पीएचई मैकेनिकल की श्रीमती चंपाबाई उईके, श्री किशनलाल, स्वास्थ्य विभाग के श्री रामप्रसाद, जिला आयुष के श्री लालचन्द जूनवाल शामिल है। सामूहिक सम्मान समारोह में 2 सेवक आने में असमर्थ रहे, जिनमें शिक्षक श्रीमती मांगू पोरवाल एवं सिविल सर्जन कार्यालय के श्री वासुदेव शामिल हैं।