प्रशिक्षण में न आने और देरी से आने पर नाराजगी व्यक्त, 7 एआरओ के कारण बताओ सूचना-पत्र जारी
उज्जैन । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार उज्जैन संभाग के समस्त सहायक रिटर्निंग आफिसरों (एआरओ) का एक दिवसीय प्रशिक्षण सिंहस्थ मेला कार्यालय के ऑडिटोरियम में 25 फरवरी की प्रात: से आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में निर्वाचन आयोग के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रमोद शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर उज्जैन संभागायुक्त श्री अजीत कुमार ने संभागीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित एवं देर से आने वाले सहायक रिटर्निंग आफिसरों पर नाराजगी प्रकट करते हुए उन्हें कारण बताओ सूचना-पत्र जारी करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये हैं। सुसनेर, आगर एवं शुजालपुर तहसील के अधिकारी प्रशिक्षण में देरी से आने एवं मनासा, नीमच, जावद, सोनकच्छ के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किये जायेंगे।
संभागायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि चुनाव के सम्पूर्ण कार्यों को गंभीरता से लिया जाये। निर्वाचन के कार्य समय-सीमा में पूर्ण किया जाये। चुनाव के काम में लेट-लतीफी नहीं होना चाहिये। इस कार्य में चुस्ती-फूर्ति होना आवश्यक है। कानून व्यवस्था से लेकर निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ की जाये।
संभागायुक्त श्री अजीत कुमार ने सहायक रिटर्निंग आफिसरों से कहा कि चुनाव आयोग हमसे निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ पूर्ण करने की अपेक्षाएं रखता है तो हमें उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरें। निर्वाचन के काम में कोई भी अधिकारी लापरवाही बरतेगा, उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। अधिकारी लोकसभा निर्वाचन के दौरान आचार संहिता का स्वयं अक्षरश: पालन करें और दूसरों से भी अनिवार्य रूप से करायें। इस दौरान सम्पत्ति विरूपण एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाना सुनिश्चित करें। संभागायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विधानसभा निर्वाचन में लगे वाहनों के डीजल-पेट्रोल के शेष रहे भुगतान एक सप्ताह में सम्बन्धित को किया जाये, अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। प्रशिक्षण में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रमोद शुक्ला ने लोकसभा निर्वाचन के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
संभागीय प्रशिक्षण में स्टेट लेवल के मास्टर ट्रेनर्स श्री सुदीप दास द्वारा प्रशिक्षणार्थियों सहायक रिटर्निंग आफिसरों के कार्य व दायित्वों के बारे में विस्तार से पॉवर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई। इसी प्रकार डॉ.वीके सुखवानी, डॉ.बीएस अखंड एवं श्री राजेन्द्र पुरोहित ने मतदान दल, परिवहन, मतदान सामग्री प्रबंधन एवं प्रशिक्षण के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसी तरह संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय के उप संचालक श्री पंकज मित्तल ने पेड न्यूज, फेक न्यूज, मीडिया एवं एमसीएमसी के बारे में विस्तृत जानकारी से अधिकारियों को अवगत कराया। प्रशिक्षण में डॉ.धर्मेन्द्र यादव ने आईटी एप्लीकेशन, सुविधा, सुगम, समाधान, सी-विजिल एवं काउंटिंग एप्लीकेशन के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी। डॉ.वीके सुखवानी एवं श्री गिरीश तिवारी ने वल्नरेबल मेपिंग एवं सुरक्षाकर्मियों की तैनाती तथा विधानसभा क्षेत्रवार डीईएमपी की योजना तैयार करने सम्बन्धी जानकारी दी।
प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में देवास के स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ.एसपीएस राणा ने आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन व्यय के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ.धर्मेन्द्र यादव, सामाजिक न्याय विभाग के श्री पंथारी ने मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों, वृद्धजनों आदि के सुगम मतदान करवाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर नीमच के श्री मनोज जैन ने मतगणना एवं उद्घोषणा की प्रक्रियाओं के बारे में बताया और जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री एसए सिद्धिकी ने स्वीप प्लान के बारे में जानकारी दी। स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर उज्जैन के श्री मनोज हिंगे, डॉ.वीके सुखवानी एवं श्री गिरीश तिवारी ने ईवीएम एवं वीवीपेट के तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण के अन्त में डॉ.संदीप नाडकर्णी श्री गिरीश मकवाना, डॉ.जगजीतसिंह यादव ने प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।